A Poem On Shri.Narendra Modi
- Get link
- X
- Other Apps
||अभी तो मोदी चल पड़ा हैं||
(A poem BY Prof.Dhakane V.N.)
गंगा माँ को स्वच्छ कर
भ्रष्टाचारियों को उध्वस्थ कर
अलगाववादिओं,आतंकवदियओन को पस्त कर
अभी तो मोदी चल पड़ा हैं !!!!
एक महासत्ता को झुका कर
हाफिज सईद को आतंकवादी घोषित कर
हर नागरिक के मन में उम्मीद जगा कर
अभी तो मोदी चल पड़ा हैं !!!!
हाफिज सईद को आतंकवादी घोषित कर
हर नागरिक के मन में उम्मीद जगा कर
अभी तो मोदी चल पड़ा हैं !!!!
उरी का जवाब स्ट्राइक से दे के
गोली का जवाब गोले से दिया हैं
जब पुलवामा से सहमाया देश
बालाकोट को उध्वस्त किया हैं
अभी तो मोदी चल पड़ा हैं !!!!
गरीब,वंचित,को आयुष्मान दे कर
बेघर,कमजोर,को मकान दे कर
अन्नदाता,मजदूर को अनुदान दे कर
बेघर,कमजोर,को मकान दे कर
अन्नदाता,मजदूर को अनुदान दे कर
अभी तो मोदी चल पड़ा हैं !!!!
किसान को पेंशन दे कर
युवाओं को मुद्रा लोन दे कर
बेरोजगारो में उम्मीद जगाकर
अभी तो मोदी चल पड़ा हैं !!!!
युवाओं को मुद्रा लोन दे कर
बेरोजगारो में उम्मीद जगाकर
अभी तो मोदी चल पड़ा हैं !!!!
नोटबंदी और जी.इस.टी. लाकर
ईमानदारों को टैक्स राहत कर
महिलाओं के जीवन में उजाला लाकर
अभी तो मोदी चल पड़ा हैं !!!!
देश के जवानो को सम्मान देकर
अभिनन्दन को 48 घंटे में छुडवाकर
पाकिस्तान को घुटने पर लाए हैं
अभी तो मोदी चल पड़ा हैं !!!!
माया -अखिलेश-ममता को एकसाथ लेकर
देश को गद्दारो की असली पहचान करा कर
जो भगवान् को ही अस्तित्वहीन मानते थे
उनको भी मंदिर के चक्कर लगवाकर
अभी तो मोदी चल पड़ा है !!!!
अभी आपको और चलना हैं
कलम 370 और 35 ए को हटाना हैं
देश को और सुरक्षित करने के लिए
समान नागरी कानून भी लाना हैं
इसलिए मोदी को फिर से लाना हैं !!!!
अभी आपको और चलना हैं
माल्या-नीरव-चोकसी को लाना हैं
देश की ऐसे ही चौकीदारी कर के
देश को महासत्ता बनाना हैं
इसलिए मोदी को फिर से लाना हैं !!!
अभी आपको और चलना हैं
अयोध्या में राम मंदिर बनाना हैं
ट्रिप्पल तलाक़ को हटाना हैं
हर धर्म के नारी को फिर सम्मनित करना हैं
इसलिए मोदी को फिर से लाना हैं !!!
देशभक्ति की प्रेरणा मन में जगा कर
देश फिर एक बार आपके साथ चल पड़ा हैं
इसलिए हम मन में एक उम्मीद दिया जलाते हैं
चलो देश को सुजलाम सुफलाम बनाने की लिए
फिर एक बार मोदी सरकार को लेट हैं !!!!!.....
!!!धन्यवाद !!!!-
narendra modi
poem on narendra modi
surgikal strike
आतंकवादी
उरी
पबालाकोट
भ्रष्टाचार
महासत्ता
हाफिज सईद
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment